दिनाँक 12/6/2020
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से पंकज रॉव की रिपोर्ट
लुधियाना में आज कोरोना के 25 नए पॉजीवि केस सामने आए है। सिविल सर्जन डा. राजेश बगगा ने बताया कि जीएमसी पटियाला से हासिल हुई 85 रिपोर्ट में से 25 पॉजीटिव व 59 नेगेटिव है। एक सैंपल रिपिट है। इसमें दिल्ली से आया 27 साल का शखस, दूसरे राज्य का 35 साल का शखस, जिसकी ट्रैसिंग जारी है पॉजीटिव आए है। छावनी मुहल्ला कंटेनमेंट जोन से 62 साल का व्यक्ति, 62 साल की महिला, 35 साल की महिला, तीन साल की बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव है। इसके अलावा 24 साल का इस्लामगंज निवासी की रिपोर्ट संक्रमित है। इसी प्रकार इस्लाम गंज प्रेम नगर 37 साल का शखस, 35 साल की महिला कोरोना पॉजीटिव है। टिब्बा रोड न्यू शक्ति नगर बस्ती जोधेवाल से 22 साल की गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव है। इसके अलावा विवेक धाम नूरवाला रोड लुधियाना की अढाई साल की बच्ची व 12 साल की लडक़ी जोकि दोनों बहनें है, की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव है तथा यह पॉजीटिव मरीज के कांटेक्ट है। इसी प्रकार प्रेम नगर इस्लाम गंज से पॉजीटिव मरीज के कांटेक्ट से 42 साल की महिला व उसकी बीस साल की बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव है। इसी प्रकार प्रेम नगर लुधियाना से ही इस्लामगंज के पॉजीटिव मरीज के कांटेक्ट से 32 साल का शखस, 29 साल की महिला, 31 साल के शखस, 62 साल के बुजुर्ग व 26 साल की युवति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। विश्वकर्मा कालोनी में 48 साल के एक शखस की रिपोर्ट संक्रमित है। इसी प्रकार हबीबगंज के पॉजीटिव कांटेक्टस से 30 साल के शखस, 29 साल की महिला,ख्65 साल के बुजुर्ग व 65 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। प्रताप नगर से 34 साल की एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। जिसकी ट्रैसिंग की जा रही है। इसके अलावा निजी लैब से दो अन्य मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसमें किदवई नगर से 61 साल की महिला व कुलदीप नगर बस्ती जोधेवाल निवासी फोर्टिस अस्पताल में भर्ती 61 साल की महिला शामिल है। इसके अलावा आज 986 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। 1071 मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार है। अब तक जिले में 11 मौतें हो चुकी है। 190 मरीज ठीक हो चुके है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें