दिनांक -16/06/2020 पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट: भारत और चीन के बीच लद्दाख में लाईन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर पिछले कई दिनों से जारी तनाव में उस वक्त खूनी मोड़ आ गया, जब सोमवार रात गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस झड़प में कुछ चीनी सैनिकों की भी मौत हुई है।
लेकिन चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय जाबांजों की शहादत हो चुकी है और ऐसा करीब 45 साल में पहली बार हुआ है। सत्तर के दशक के बाद पहली बार चीन के साथ झड़प में एलएसी पर भारतीय जवानों की शहादत हुई है। इससे पहले 1962 में भारत और चीन के बीच जबरदस्त युद्ध के बाद साल 1975 में एलएसी पर फायरिंग हुई थी, जिसमें चार भारतीय जवान शहीद हुए थे। उसके बाद से एलएसी पर झड़प में कभी किसी भारतीय जवान की मौत नहीं हुई। करीब 45 साल बाद एलएसी पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प में सेना के उच्च अधिकारी के साथ दो जवान शहीद हो गए हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें