Latest News

शुक्रवार, 26 जून 2020

प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उरई के दीपू से बात कर जाना हालचाल #PublicStatement


पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट: उरई (जालौन) मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर जनपद जालौन ग्राम बरहा विकासखण्ड डकोर तहसील उरई में श्रमिको से सीधा संवाद किया गया। इस कार्यक्रम में तीन श्रमिको जिसमें दीपू, नितिन कुमार एवं अमरेन्द्र को संवाद हेतु चयनित किया गया था जिसमें श्रमिक दीपू ग्राम बर्ध विकासखण्ड डकोर से मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सी के माध्यम से सीधा संवाद किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रवासी श्रमिक दीपू से संवाद करते हुये पूछा कि इसके पहले कहां पर तथा क्या काम कर रहे थे जिस पर श्रमिक दीपू द्वारा बताया गया कि मै इसके पहले हैदराबाद में अल्मोनियम शीट का कार्य कर रहे थे लाॅकडाउन के चलते मै वहां काम छोड़कर घर वापिस आ गया और एक माह बाद मुझे बुन्देलखण्ड ऐक्सप्रेस वे में कार्य करने का अवसर मिला जो पुलिया निर्माण का कार्य कर रहा हूं, मुझे इसमें अच्छा पैसा मिल रहा है और मै और मेरा परिवार बहुत ही खुशहाल जीवन यापन कर रहे हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा बताया गया कि बुन्देलखण्ड ऐक्सप्रेस वे निर्माण से बुन्देलखण्ड का विकास होगा जिससे यहां अनेक प्रकार की योजनाये संचालित होगी तथा यहां के लोगो को रोजगार का अवसर मिलेगा।इस अवसर पर मा0 सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा, मा0 विधायक उरई गौरी शंकर वर्मा, मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र सिंह, बुन्देलखण्ड ऐक्सप्रेस वे से जुड़े अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision