कानपुर न्यूज़ 17 जून 2020 चंद्र प्रकाश सिंह के साथ गौरव सिंह की रिपोर्ट : कानपुर में कल्याणपुर के पनकी रोड चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आज फिर एक छात्र शिवम पुत्र स्व. रामकिशन उम्र करीब 18 वर्ष ने छत के पंखे से दुप्पटे का फंदा बना कर फाँसी लगा ली।घर वालो ने बताया कि शिवम की मम्मी पापा की मृत्यु हो चुकी है।शिवम अपने नाना नानी के यहाँ रहता था और बनारस में प्राइवेट काम करता था और करीब 2 माह पूर्व बनारस से लॉकडाउन में नाना नानी के घर अशोक नगर वापस आया था नानी ने बताया शिवम दिन रात पब्बजी गेम खेलता रहता था और नानी ने भी बताया कि जब मैं घर के बाहर गयी थी तब भी शिवम पब्बजी गेम खेल रहा था शायद गेम में हार जाने के कारण फाँसी लगा ली।शिवम का किसी से कोई विवाद नही था और सबसे अच्छे से बात करता था पुलिस ने घटना स्थल पहुँच कर शव को फंदे उतरवाया और शिवम के मोबाइल को पुलिस ने चेक किया तो मोबाइल पूरा फॉर्मेट हुए का था। पुलिस ने जांच पड़ताल कर ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें