Latest News

बुधवार, 17 जून 2020

आम आदमी पार्टी ने स्कूलों की तीन माह की फीस माफ करने की मांग की#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट। उरई (जालौन) आम आदमी पार्टी ने निजी स्कूलों की तीन माह की फीस माफ करने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री से करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।आज आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देते हुए मांग की कि निजी स्कूलों की तीन माह की फीस माफ की जाए।आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीन दयाल ने बताया कि पार्टी की मांग है कि लाक डाउन के चलते अभिभावक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं ऐसे में बच्चों की तीन माह की फीस माफ की जाए। निजी स्कूलों के टीचर्स को पूरी सैलरी दी जाए,स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू हो,स्कूलों में बैलेंस शीट,रिएडमीशन पर रोक,अभिभावक संघ का गठन तथा जब तक यह महामारी नियंत्रित न हो जाए तब तक विद्यालय बंद रखे जाएं। पार्टी ने माननीय मुख्यमंत्री से इन बिंदुओं पर विचार करने की मांग की है। ज्ञापन देते समय पार्टी के जगदीश गुप्ता,बल सिंह भदौरिया, रोहित त्रिपाठी, डॉ श्रद्धा, उवैस सिद्दीक़ी,जय शंकर निरंजन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision