Latest News

मंगलवार, 30 जून 2020

मोंटी पंडित सतीश निगम का हरजन महोला है त्रस्त विधायक नीलिमा कटियार जी है मस्त #Public Statement


कानपुर 30/06/2020: कल्याणपुर पुराना शिवली रोड गली नंबर 76 पार्वती नगर हरजन मोहल्ला है मोंटी पंडित सतीश निगम जी का कहना है  नरेंद्र मोदी  का कहना है कि स्वच्छ भारत स्वास्थ्य भारत मिशन हमें लाना है और मोंटी पंडित जी का कहना है कि मेरे यहां की विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार जी जो कि विधायक है  कल्याणपुर कला मकान नंबर 76 पार्वती नगर यहां के लोगों का कहना है की नगर निगम की गाड़ी आती है पर कोई साफ सफाई नहीं होती यहां पर लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है और जब लोग नगर निगम के कर्मचारियों से सफाई की बात कहते हैं तो कर्मचारियों का साफ खनस हित हैं कि मेरा काम नहीं है यह और मुझे विधायक जी यहां पर हमें मना करते हैं हरिजन मोहल्ला में मना करते साफ सफाई करने के लिए और जनता का यह भी कहना है की यहां पर इतनी नाली गड्ढे हैं लोगों को बच्चों के लिए बहुत ही समस्या के कारण घर से पास जल्दी नहीं करते हैं और उन लोग घरों में पानी भर जाता है जो कि वहां पर इतने बड़े गड्ढे हैं की रात के अंधेरे में कोई बाइक सवार निकलता है तो उस गड्ढे में गिरने का जोखिम बना रहता है कई बार तो लोगों को चोट लग चुकी है और वहां पर जानवरो ने भी अपना बसेरा बना लिया है जिससे जानवरों को और हम लोगों को कोई बीमारी भी हो सकती है जिन लोगों ने शिकायत की है उन लोगों के नाम इस प्रकार है अशोक कुमार कनौजिया राजाराम कमल , मुकेश कुमार , अमित कुमार शुक्ला , मोंटी पंडित, अजय शर्मा , बाबू राम इन लोगों ने कई बार शिकायत की है पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है जनता की अपील है कि यहां पर साफ सफाई की जाए और रास्ते भी बनाए जाए जिससे कि हम लोग आसानी से कहीं भी आ जा सकते हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision