Latest News

सोमवार, 1 जून 2020

एक्टिव वेलफेयर सोसायटी द्वारा शुरू हुआ सार्वजनिक प्याऊ

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।


कदौरा (जालौन) बस स्टैंड डॉ अनवार क्लीनिक के पास संस्था एक्टिव वेलफेयर सोसायटी द्वारा राहगीरों एवं मरीजों के लिए सार्वजनिक प्याऊ का उदघाटन सोमवार को कदौरा थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह एवं डॉ अनवार खान एवं संस्था प्रबंधक इरफान अली के द्वारा किया गया साथ ही राहगीरों एवं मरीजों को सोशल डिस्टेंस के साथ अपने हाथों से पानी पिलवाया और उपस्थित सभी लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रहें और लॉक डॉउन का पालन करने की अपील की और कहा के मरीजों एवं राहगीरों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध करवाना सराहनीय है। यह जनसेवा अनुकरणीय है।
कार्यक्रम में डॉ अनवार ने भी संस्था के कार्य की प्रशंसा की। डॉ अंनवार की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार भरत दुबे एवं संस्था के  सदस्य जुगनू भाई के द्वारा किया गया मौके पर सूहाव खान, राजू विश्वकर्मा, असलम दीवान, मन्नू , शाहिद अंसारी, बिट्टू, हासिम खान, कल्लू कंपाउंडर आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision