Latest News

बुधवार, 10 जून 2020

अधिवक्तातो ने साथी अधिवक्ता पर दर्ज हुए मुकदमे का किया विरोध

दिनाँक-10 जून 2020

पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से चंद्र प्रकाश सिंह के साथ गौरव सिंह की रिपोर्ट


कानपुर कचहरी के कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिलदीप सचान तथा अन्य अधिवक्ताओं ने मिलकर किया विरोध और आज न्यायिक कार्य से विरत रहे और  कहां अधिवक्ता नागेंद्र सिंह गौतम के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे झूठे हैं उसकी निष्पक्ष  जांच कराई जाए इसी  दौरान एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल मीडिया के द्वारा बताया कि इस मामले की जो भी जांच होगी निष्पक्ष होगी और उचित क़ानूनी  कार्यवाही की जाएगी।    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision