Latest News

बुधवार, 10 जून 2020

कानपुर कचहरी के वकील साहब भी हुए कोरोना संक्रमित

दिनाँक-10/6/2020

पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से चन्द्र प्रकाश के साथ गौरव की रिपोर्ट


कानपुर कचहरी में आज कोरोना संक्रमण की खबर मिलते ही कचहरी परिसर हड़कंप मच गया।कानपुर कचहरी के अधिवक्तातो ने बताया कि बहुत सारे अधिवक्तातो ने कोरोना वायरस की जांच कराई थी।आज जब जांच रिपोर्ट आयी तो पता चला एक अधिवक्ता  की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी जिससे कचहरी परिसर में डर का मोहाल पैदा हो गया।सूत्रों से ये भी पता चला कि इन अधिवक्ता मोहदे के साथ कई लोग बैठे उठे तो शायद वो अधिवक्ता भी कोरोना संक्रमित हो सकते है अगर वे जांच कराएं तो पता लगाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision