पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
क ई मामलो मे पुलिस को थी तलाश कदौरा , कालपी मे है क ई अपराध दर्ज उरई (जालौन )जालौन के पुलिस अधीक्षक डा सतीश कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराधी पकडो अभियान के तहत कदौरा पुलिस को मिली एक बडी सफलता जिसमे एक बडा इनामी अपराधी आया गिरफ्त मे जिसके ऊपर 25000रू का इनाम था ! पुलिस अधीक्षक डा सतीश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शिवकुमार पुत्र जगमोहन निवासी लोहरगाव कोतवाली कालपी क ई मामलो मे वांछित चल रहा था जिसकी तलाश पुलिस को थी ! इस अपराधी को गिरफ्तार करने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक डा अवधेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे कालपी पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय के नेतृत्व मे कदौरा प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह को लगाया गया था ! प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह ने अपनी टीम के सब इस्पेक्टर द्वय संजय सिंह पाल , रामनरेश यादव , काँस रामकिशोर , रोहित कुमार , प्रवेन्द कुमार , चालक अरविन्द को साथ लेकर अपने अधिकारियो के कुशल नेतृत्व मे आज उसकी गिरफ्तारी ग्राम दादूपुर के चौराहे पर चाय की दुकान से कर ली ! जिसके पास से एक तमंचा 12 वोर, 02 जिन्दा कारतूस 01 खाली खोखा 12 वोर वरामद किये ! पुलिस अधीक्षक डा सतीश कुमार ने गिरफ्तार करने वाली टीम को शावाशी देते हुये वधाई दी और उसका हौसला आफजाई किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें