**पाली(हरदोई)* कैंसर पीड़ित पत्नी के इलाज में पूरी तरह से बर्बाद हो चुके छन्नूलाल को क्या पता था परिवार का खेवनहार इकलौता चिराग अमित छत से गिरकर इलाज के अभाव में एक दिव्यांग की जिंदगी जीने को मजबूर हो जाएगा
पाली थाना क्षेत्र के खनिकलाजहानपुर गाँव निवासी छन्नूलाल मिश्रा 3 बीघा जमीन के सहारे किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ खुश थे न जाने किस मनहूस की नजर इनके परिवार को लगी की इनकी पत्नी को कैंसर जैसी घातक बीमारी से ग्रसित हो गई जो भी कुछ जमा पूंजी थी वह पत्नी के इलाज पर खर्च हो गए हो बीते 1 वर्ष पूर्व उनकी मौत के बाद छन्नूलाल को लगा कि अब उनके दिन भरने वाले हैं लेकिन कुदरत ने उनके नसीब में दुखों की एक लंबी दास्तान लिखी थी बीती 2 मई को परिवार का खेवनहार इकलौता चिराग 20वर्षीय अमित राम मे छत पर सो रहा था अर्थ चेतना मेवा लघुशंका के लिए उठा और छत के नीचे गिर गया पत्नी के इलाज में अपनी जमा पूंजी गंवा चुके छन्नूलाल के सामने अमित के इलाज की सबसे बड़ी समस्या थी सरकारी एंबुलेंस हरदोई जिला अस्पताल ले गए जहां से अमित की नाजुक हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया कोरोना संकट कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से मजबूर होकर उसे घर वापस लौटना पड़ा अमित घर पर ही अब जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ने को मजबूर है अमित के मजबूर पिता छन्नूलाल ने बताया कि परिवार का यही इकलौता पालनहार है या मथुरा की सब्जी मंडी मे पल्लेदारी व मेहनत मजदूरी करता था जिसके सहारे ही परिवार का भरण-पोषण होता था अमित के अलावा उसकी दो बहनें हैं जिसमें एक की शादी हो चुकी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें