Latest News

गुरुवार, 11 जून 2020

चेकिंग के दौरान एक हवालाती व दो कैदियों से फिर मिले तीन मोबाइल फोन

दिनाँक-12/6/2020

पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से पंकज रॉव की रिपोर्ट



लुधियाना ताजपुर रोड़ स्थित केंद्रीय जेल में लगातार कैदियों एवं हवालातियों से मोबाइल फोन सहित अन्य वस्तुएं बरामद होने की घटनाएं थम नहीं रही है। जिसके चलते बीते मंगलवार सहायक सुपरिटेंडेंट केंद्रीय जेल कुलदीप सिंह की तरफ से कैदियों और हवालातियों की अचानक चेकिंग के निर्देश जारी किए गए। जिसके चलते चेकिंग के दौरान तीन मोबाइल फोन बरामद कर क्षेत्र में पढ़ती पुलिस चौंकी ताजपुर की पुलिस पार्टी को मामले की सूचना दी गई। सूचना के चलते जांच अधिकारी इकबाल सिंह की तरफ से बरामद मोबाइल फोन कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। जानकारी देते चौकी पर रजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान जितेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह हवालाती केंद्रीय जेल तथा सोनू यादव पुत्र ठाकुर यादव और रंजीत सिंह पुत्र दलबीर सिंह कैदी केंद्रीय जेल के रूप में हुई है। जिनके पास से एक टच मोबाइल व दो बटन वाले फोन बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ प्रिजन एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision