Latest News

गुरुवार, 11 जून 2020

मामूली विवाद को लेकर जला दी गई बस्ती,सपा नेता सहित कई गिरफतार

दिनांक 11/06/2020

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मामूली विवाद को लेकर एक वर्ग विशेष के लोगों ने दलितों की बस्ती पर हमला बोल दिया. इस दौरान जमकर तोड़फोड़ व आगजनी की गई. पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 35 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 57 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.  मामले में सपा नेता मोहम्मद जावेद सिद्दीकी और प्रधानपति आफताब उर्फ हिटलर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. गांव में तनाव के चलते भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की बात कह रही है.

*58 नामजद व 100 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, 35 गिरफ्तार*
सरायख्वाजा क्षेत्र के भदेठी गांव मंगलवार शाम मवेशी चराने के विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. प्रधानपति आफताब उर्फ हिटलर ने उस वक्त झगड़े को शांत करा दिया. पीड़ितों का आरोप है कि रात आठ बजे प्रधानपति, उसके लड़के व सलीम ने 400 के साथ दलित बस्ती पर धावा बोल दिया. उपद्रवियों ने नंदलाल, नींबूलाल, फिरतू, राजाराम, जीतेन्द्र, सेवालाल सहित 12-13 लोगों के मड़हों में आग लगाकर तोड़फोड़ की. इस दौरान कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया, आग की चपेट में आने से तीन बकरियों व एक भैंस की मौत हो गई. डीएम व एसपी मंगलवार रात ही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए थे. अफसरों ने पीड़ितों को 5000 रुपये और राशन उपलब्ध कराया

*मामले को लेकर सीएम योगी है सक्त*
बताते चलें कि जौनपुर मे दलितों के घर जलाने को लेकर सीएम योगी आदित्य नाथ काफी सक्त रुख अपनाया है सीएम योगी ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफतार कर उनके खिलाफ गैंगस्टर व NSA के तहत कार्य वही करने निर्देश दिए और पीड़ितों को परिवारो को उचित धनराशि की सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision