दिनाँक-12/6/2020
4. मास्क ऐसा जो बनाए सांस लेना आसान
पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से वर्तिका सिंह की रिपोर्ट
कोविड-19 संकट से जूझ रही दुनिया में अब मास्क पहनना नया आम प्रचलन बन गया है। चाहे आप कोई ज़रूरी सामान खरीदने घर से बाहर जा रहे हों या फिर अपने हाउसिंग कॉम्प्लेक्स कम्पाउंड में मॉर्निंग या इवनिंग वॉक पर निकले हों, हर जगह आपका मास्क ही आपका सुरक्षा कवच है। यह आपको न सिर्फ सूक्ष्म जीवाणुओं से बचाता है बल्कि कोरोना वायरस के खतरे से भी सुरक्षित रखता है।
आज बाज़ार में अलग-अलग कपड़ों और स्टाइल वाले मास्कों की भरमार है। लेकिन आपको चाहिए ऐसा मास्क जो आपको संपूर्ण सुरक्षा देने के साथ आरामदायक भी रहे। तो आइए जानते हैं 5 ऐसी बातें, जिनका आपको मास्क खरीदते वक्त ज़रूर ध्यान रखना चाहिए।
1. क्वालिटी का ध्यान रखें
मास्क खरीदते वक्त ये ध्यान रखें कि आप जो मास्क ले रहे हैं उसकी क्वालिटी सरकारी एजेंसी द्वारा प्रमाणित हो।
स्कार्फ, कॉटन का कपड़ा या एक महीन कपड़े को मास्क के तौर पर इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि इससे आपको जीवाणुओं और प्रदूषक तत्वों से पूरी सुरक्षा नहीं मिल सकती। साधारण मास्क की बजाय हमेशा फिल्टर वाला मास्क ही इस्तेमाल करें। यह बैक्टीरिया और वायरस जैसे संक्रामक तत्वों को सांस के साथ शरीर के अंदर जाने से रोकता है।
2. ऐसा मास्क खरीदें जो बार-बार इस्तेमाल कर सकें
डिस्पोज़ेबल यानि एक इस्तेमाल के बाद फेंक दिए जाने वाले मास्क ज्यादा उपयोगी नहीं होते। इसलिए ऐसा मास्क चुनें जिसे आप कई बार इस्तेमाल कर सकें। इससे आपके पैसे बचेंगे और ऐसे मास्क बनाने में इस्तेमाल होने वाले संसाधनों की खपत भी कम होगी। मास्क को दोबारा इस्तेमाल करने का यह भी मतलब हुआ कि आपको उसे एक जेंटल डिटर्जेंट से अच्छी तरह साफ करना होगा, ताकि वह जल्दी खराब न हो और अपना काम सही ढंग से करता रहे। इसीलिए वाइल्डक्राफ्ट का SUPERMASKTM (जो है BIS प्रमाणित) ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए क्योंकि इसे आसानी से धोकर करीब 30 बार तक बड़े आराम से पहना जा सकता है। कीमत के मामले में भी यह काफी किफायती है क्योंकि इस मास्क के हर इस्तेमाल पर केवल 5/- रुपए का खर्च आता हैं
3. मास्क में लेयर फिल्टरेशन सिस्टम ज़रूर हो
मास्क में प्रदूषक कणों के लिए फिल्टरेशन सिस्टम होना चाहिए, ताकि धूल के मोटे कण फिल्टर से बाहर ही रुक जाएं। वाइल्डक्राफ्ट के SUPERMASKTM में है HYPASHIELD, जो एक 6 लेयर का ट्रिपल लेयर पार्टिकल सिस्टम है। यह मोटे धूल कणों, महीन बूंदों, बैक्टीरिया, जीवाणुओं और प्रदूषक तत्वों को भीतर जाने से रोकता है।
4. मास्क ऐसा जो बनाए सांस लेना आसान
ज्यादातर मास्कों में सांस लेने में कठिनाई महसूस होती है क्योंकि इनमें इस्तेमाल किया गया कपड़ा अच्छा नहीं होता। आपको दफ्तर में, ट्रैवेलिंग करते वक्त या बाहर एक्सरसाइज़ करते समय लंबे समय के लिए मास्क पहनना होगा। ऐसे में यह बेहद ज़रूरी है कि आपका मास्क आरामदायक रहे। इसीलिए आपका मास्क ऐसे कपड़े या मैटेरियल से बना होना चाहिए, जो अपने अंदर अधिक गर्मी ना रोके ताकि आप आराम से इसे पहने रह सकें।
5. हमेशा सही साइज़ का मास्क चुनें
कहने की ज़रूरत नहीं कि आपको ऐसा मास्क चाहिए जो आपकी नाक और चेहरे को ढंक कर रखे, ना कि बार-बार फिसल कर गिरता रहे। ऐसे में बेहतर यही रहेगा कि हमेशा सही साइज़ के मास्क का चुनाव करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें