Latest News

गुरुवार, 11 जून 2020

नवयुवको के सहयोग में उतरे रामलला मंडल उपाध्यक्ष कौशल कुमार तिवारी

दिनाँक-11/6/2020

पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से वर्तिका सिंह की रिपोर्ट



कानपुर कल्याणपुर क्षेत्र के रावतपुर गांव में आर एस एस की मुहिम पर अजय राजपूत, पवन सविता, मारुत चंदेल ,अजय कुशवाहा तथा मोनू पाल द्वारा जारी देश हित में नेक कार्य में सहयोग करने के लिए जगह-जगह कीटनाशक दवा तथा सेनेटाइजेर का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही अब एक नई मुहिम जारी कर दी कि लोगों को मास्क वितरण खुद ही करा रहे हैं ताकि लोग इस चीज से रूबरू हो सकें जान सके करोना जैसी बीमारी के चलते अपने कार्य को करते हुए खुद को तथा खुद के परिवार को समाज को किस प्रकार सुरक्षित रखना है जिसमें इनका सहयोग रामलला के  मंडल उपाध्यक्ष कौशल कुमार तिवारी भी इनका सहयोग कर रहे हैं जगह-जगह जाकर लोगों को मास्क वितरण करा रहे हैं और स्वयं भी गरीब तथा आम जनमानस को मास्क पहना रहे हैं साथ ही लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना जैसी बीमारी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है लोगों में समस्याएं उत्पन्न होती जा रही है कृपया आप सभी अपने कार्य को करते हुए स्वयं स्वयं के परिवार तथा समाज को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का नियम करते हुए सुरक्षित रखें आवश्यक हो तो घर से बाहर जाएं अन्यथा घर में ही रहे बड़े बुजुर्ग और बच्चों को खास तौर पर घर में ही रहने की सलाह रखें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision