पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
आटा पुलिस को मिली सफलता
उरई (जालौन) आटा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पंन्द्रह हजार रुपए का आबकारी एक्ट का वांछित आरोपी अपने साथियों के साथ कच्ची शराब के साथ बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में सीओ कालपी के नेतृत्व में आटा थाना प्रभारी निरीक्षक जे पी पाल पुलिस बल के साथ वांछित आरोपी की तलाश में गश्त पर थे,उसी समय सूचना मिलने पर ग्राम रिरूआ में धर्म दास की कोठी में आरोपी धरम दास पुत्र राधेश्याम अपने चार साथियों हरी सिंह पुत्र भानप्रताप, शिवा पुत्र जगदीश यादव, मुकेश पुत्र बृजकिशोर, बिक्रम पुत्र किशोरी लाल कुशवाह निवासी गण ग्राम करमेर थाना आटा को गिरफतार किया गया। पुलिस को गिरफतार अभियुक्तों के पास से 2 भट्टी , 15 लीटर कच्ची शराब के साथ 500 लीटर लहन प्राप्त हुआ,जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक कालपी राहुल पांडेय ने बताया कि वांछित इनामी आरोपी धरम दास के विरुद्ध विभिन्न मामलों के डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जे पी पाल, उप निरीक्षक शीतला प्रसाद मिश्र, प्रदीप कुमार,कुल भूषण यादव,हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश,कां०गौरव, राहुल, शैलेन्द्र तथा अजय प्रताप शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें