पाली, हरदोई । थाना क्षेत्र के अमिरता गांव का एक युवक बाइक से पाली नगर से घर जाते समय शुक्रवार को रूपापुर रोड़ पर निजामपुर पुलिया के पास हादसे का शिकार हो गया। युवक की बाइक फिसलने से सड़क पर गिरने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। पाली पीएचसी से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पाली थाना क्षेत्र के अमिरता गांव निवासी सुधांशू सिंह ( 25 ) पुत्र अखिलेश सिंह प्राइवेट कंपनी में काम करता हैं, लॉकडाउन में वह अपने घर आ गया था। सुधांशू शुक्रवार को पीएफ की जानकारी के लिए पाली नगर में बैंक आया था। दोपहर बाद करीब 3 बजे वह बापस बाइक से जा रहा था। रूपापुर रोड़ पर निजामपुर पुलिया पर पहुंचते ही उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई । जिससे वह सिर के बल गिर पड़ा । आसपास के ग्रामीणों ने आनन फानन पुलिस को सूचना दी । एसआई मुकुल दुवे व कॉस्टेबल शिवकुमार मौके पर पहुंचे । उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायल को एम्बुलेंस से पाली पीएचसी भेजा जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस के द्वारा परिजनों को भी सूचना दे दी गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें