पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई । भाजपा नेत्री के साथ छेड़छाड़ करने के कारण पार्टी से निकाले गये भाजपा महामंत्री रामु गुप्ता के विरुद्ध 354 /509 / 506 के तहत आज उरई कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के भाजपा के दागी नेताओ में मचा हड़कम्प , भाजपा को दागी नेताओ से मुक्त करने के इस कदम का लोगों ने स्वागत किया है।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले उरई की भाजपा महिला नेत्री ने पार्टी जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर पार्टी के ही दो नेताओं के खिलाफ अपने साथ हुए अभद्रता की लिखित शिकायत करते हुए न्याय की मांग की थी। पत्र के आधार पर जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बाकायदा जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन कर रिपोर्ट मांगी थी। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में दोनों नेताओं को दोषी ठहराते हुए अपनी रिपोर्ट जिलाध्यक्ष को सौंपी थी,जिसको लेकर जिलाध्यक्ष ने दोनों नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उसके पश्चात आज दोषी नेताओं में से एक नेता के विरुद्ध उरई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें