Latest News

शुक्रवार, 12 जून 2020

आयुक्त झांसी ने बैठक कर जिला में हो रहे कार्यों की समीक्षा की

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

उरई (जालौन)  सुभाष चन्द्र शर्मा आयुक्त झांसी मण्डल झांसी की अध्यक्षता में खण्ड विकास कार्यालय परिसर डकोर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याे एवं कोविड-19 के कारण वापिस लौटे श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने की प्रगति की बिन्दुवार गहन समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी, सभी पंचायत सचिव, ग्राम सेवक, सभी सहायक विकास अधिकारी, अवर अभियन्ता, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, उप खण्ड अधिकारी कृषि, उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को सम्बोधित करते हुये बताया कि विकास खण्ड डकोर में अब तक कुल 6062 प्रवासियों का आगमन हुआ हैं। आये हुये प्रवासियों की योग्यता के अनुसार उन्हे अबिलम्व रोजगार मुहैया कराया जाये। जिन प्रवासियों को रोजगार मुहैया करा दिया गया हैं। यह सुनिश्चित कर लिया जाये इन्हे आगे भी रोजगार उपलब्ध होता रहे। चैकडेमों की समीक्षा करते हुये उन्होने कराये गये कार्याे की फोटो, कार्य प्रारम्भ होने की फोटो, कुल श्रमिको की संख्या एवं प्रवासी श्रमिको की संख्या के संबंध में जानकारी की। चन्देल कालीन तालाबो, बावलियों एवं कुंओं की सूची की समीक्षा की तथा संबंधित कार्यो की फोटोग्राफ भी देखे। इसके उपरान्त कार्य करने वाले श्रमिको तथा प्रवासी श्रमिको की संख्या के बारे में जानकारी की। मनरेगा के अन्तर्गत कराये गये कार्यो की गहनता से समीक्षा करते हुये कुल श्रमिकों एवं प्रवासी श्रमिकों की संख्या स्पष्ट करने के निर्देश दिये तथा यह भी आदेश दिया कि इस योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिको को रोजगार मुहैया कराया जाये ताकि बेरोजगारी के कारण बाहर जाने वाले लोगो का पलायन कम से कम हो। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी से भूसा बैंक, शैड की संख्या की जानकारी की तथा उनमें कितना भण्डारण कराया गया है इसकी अद्यतन जानकारी की तथा निर्देश दिया कि अधिक से अधिक भूसे का भण्डारण करा लिया जाये जिससे पशुओं को चारे की किल्लत न उत्पन्न हो। उन्होने निर्देश दिया कि वन, पशु पालन, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, उद्यान, मत्स्य पालन आदि विभागों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लोगो को विभागों द्वारा रोजगार मुहैया कराये जाये।
इस  अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision