कानपुर नगर के पनकी गंगागंज काशीराम कालोनी के पिछड़े वर्ग गरीब तबके के और विकलांग परिवारों की अपील कहाँ से भरेंगे बिजली का बिल योगी जी से की अपील काशीराम की समाज सेविका रेशमा बेगम ने गरीब लोगों के बीच में रहकर उनकी आवाज उठाने का कार्य किया और अपने वीडियो के माध्यम से सरकार की अपील कि हम गरीब असहाय कहां से भरेंगे बिजली का बिल इस कॉलोनी में मीटर फ्री लगाए जाते हैं क्योंकि यहां सबसे गरीब तबके के लोग मायावती सरकार में यह कॉलोनी बनवाई थी गरीबों के लिए और निशुल्क वितरण की थी यहां गरीब तबके के लोग यहां पर निवास करते हैं इनकी सोच से ज्यादा बिल आ गया तो बिल देख के सभी घबरा गए और वीडियो बनाकर वायरल कर डाली और योगी तथा मोदी जी से अपील
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें