जालौन
एक माह पहले पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ टीम ने गांव मे की थी पड़ताल तो समस्या आयी थी सामने. गांव वालो का प्रधान नीरज पर आरोप है की उनके मोहल्ले के एकलौते सरकारी नल को एक साल पूर्व रीबोर के नाम पर हटवा के पास के किसी मोहल्ले मे लगवा दिया गया तब से वो पानी को है मोहताज
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से जीत सिंह
जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम कैथवा मे एक मोहल्ले के लोग पानी को तरस रहे है गांव वालो का है आरोप की वो लोग पिछले एक साल से लगभग एक किलोमीटर दूरी तय कर के पानी भरने को है मजबूर
मोहल्ले के अधिक्तर लोग दिहाड़ी मजदूर है जो की मकान निर्माण मे मजदूरी का कार्य करते है .इन लोगो के काम पर जाने के बाद महिलाओ का इतनी दूर से पानी भरना हो जाता है मुसीबत
वही जब इस बारे मे बात करने पर बीडीओ और प्रधान से बात की तो उन्होने खड़े किए हाथ बताई अपनी अपनी मजबूरी .
बात करने पर एक महीने पहले जालौन जिले के बीजेपी विधायक नरेन्द सिंह जादौन ने दिया था आश्वासन.पर समस्या का नही हुआ समाधान.अभी भी पानी की मची है त्राहि त्राहि .
सवाल ये है की क्यो इतनी भीषण गर्मी मे नही दिया जा रहा है ध्यान
आखिर जिम्मेदार कौन है उनकी इस मुसीबत का ???
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें