Latest News

शनिवार, 13 जून 2020

जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम कैथवा मे एक मोहल्ले के लोग पानी को तरस रहे है

जालौन

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से जीत सिंह 

जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम कैथवा मे एक मोहल्ले के लोग पानी को तरस रहे है गांव वालो का है आरोप की वो लोग पिछले एक साल से लगभग एक किलोमीटर दूरी तय कर के पानी भरने को है मजबूर
एक माह पहले पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ टीम  ने गांव मे की थी पड़ताल तो समस्या आयी थी सामने. गांव वालो का प्रधान नीरज पर आरोप है की उनके मोहल्ले के एकलौते सरकारी नल को एक साल पूर्व रीबोर के नाम पर हटवा के पास  के किसी मोहल्ले मे लगवा दिया गया तब से वो पानी को है मोहताज                      

मोहल्ले के अधिक्तर लोग दिहाड़ी मजदूर है जो की मकान निर्माण मे मजदूरी का कार्य करते है .इन लोगो के काम पर जाने के बाद महिलाओ का इतनी दूर से पानी भरना हो जाता है मुसीबत 

वही जब इस बारे मे बात करने पर  बीडीओ और प्रधान से बात की तो उन्होने खड़े किए हाथ बताई अपनी अपनी  मजबूरी .

बात करने पर एक महीने पहले जालौन जिले के बीजेपी विधायक नरेन्द सिंह जादौन ने दिया था आश्वासन.पर समस्या का नही हुआ समाधान.अभी भी पानी की मची है त्राहि त्राहि   .

सवाल ये है की क्यो इतनी भीषण गर्मी मे नही दिया जा रहा है ध्यान 
आखिर जिम्मेदार कौन है उनकी इस मुसीबत का ???

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision