दिनाँक 14/6/2020
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से वर्तिका सिंह के साथ आदर्श पांडेय की रिपोर्ट
बहराइच बिछिया के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत कतर्निया रेंज के वनग्राम बिछिया के आबादी मे विशालकाय अजगर सांप घुस गया । अज़गर बिछिया निवासी बलविंदर सिंह के घर में रेंगता दिखाई दिया । जिसपर परिजनों ने उसे देख कर चिल्लाना शुरू कर दिया । ग्रामीण इकट्ठा हो गए विशालकाय अज़गर को देखकर लोगों में हड़कम्प मच गया । ग्रामीणों की भारी भीड़ देखकर पुलिस भी मौके पर पहुच गई । चौकी इंचार्ज कौसर अली ने वन क्षेत्राधिकारी को फोन द्वारा सूचना दी लेकिन कोई भी वनकर्मी मौके पर नही पहुचा । जिसपर ग्रामीण सांप पकड़ने के लिए करीब आधे घंटे तक जूझते रहे । कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने विशालकाय अज़गर को पकड़कर वन विभाग को दे दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें