Latest News

रविवार, 21 जून 2020

देश मे लगातार बढ़ रहे कोरोंना संक्रमण के केस

दिनाँक - 21/06/2020

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के रिकॉर्ड 15,413 नए केस सामने आए हैं और 306 लोगों की मौत हो गई।

देश में संक्रमितों की संख्या चार लाख के पार पहुंच गई है। कुल संक्रमित 4,10,461 हो गए हैं। इनमें 1,69,451 केस सक्रिय हैं और 2,27,756 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 13,254 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 1,28,205 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 58,055 मामले सक्रिय हैं। अब तक 64,153 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 5,984 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision