Latest News

शनिवार, 27 जून 2020

टैक्स माफ किए जाने के संबंध में निजी बस ऑपरेटरों ने एआरटीओ को सौंपा ज्ञापन


पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।


उरई जालौन। देश विदेश में फैली वैश्विक महामारी से हर तरफ तबाही मची हुई है। वही इस वायरस ने भारत में भी काफी तेजी से पांव पसारे और धीरे-धीरे करके प्रदेशों के साथ जिले और गांव तक पहुंच गया। ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था सबसे निचले स्तर पर जा पहुंची। मजबूत से लेकर मजदूर हर कोई परेशान है, स्थिति यहां तक की आ गई की जो सबसे निचले स्तर के मजदूर हैं, उन्हें अब दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए भी कोई रास्ता नहीं दिख रहा। इस वायरस ने हर तरफ तबाही मचाई इसको रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा इसे महामारी घोषित कर दिया गया और युद्ध स्तर पर  इससे बचने की तैयारी शुरू कर दी गई। ऐसे में जब पूरा देश बंद था‌ तथा संपूर्ण देश में लॉकडाउन लगाया गया था उसी समय से शासन के आदेश अनुसार जनपद जालौन की समस्त निजी बसों का संचालन पूर्णता बंद कर दिया गया था। जो आज तक बंद है। क्योंकि जहां जहां इस वायरस से संक्रमित मरीज निकल रहे थे उस क्षेत्र को रेड जोन के अंतर्गत बंद कर दिया जा रहा था।जब निजी बसों का संचालन बंद है, ऐसे में बस ऑपरेटर बसों के श्रमिक कर्मचारी भी प्रभावित हुए।  सभी निजी बस ऑपरेटरों ने एआरटीओ (प्रशासन) सोमलता यादव को ज्ञापन दिया और उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त कर बताया की महामारी प्रकोप के कारण जनपद के सभी विभिन्न मार्ग पर कहीं ना कहीं पॉजिटिव मरीज मिलने से वहां क्षेत्र रेड जोन घोषित हो जाता है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों से यात्रियों का आवागमन बंद है। ऐसी स्थिति में निजी बस संचालन बंद है। निजी बसों के संचालन बंद से बस ऑपरेटरों की मांग है, कि महा अप्रैल-मई तथा जून 2020 का देयकर माफ किया जाए और बसों का समर्पण कार्यालय में किया जाए। एआरटीओ ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा। जो भी दिशा निर्देश होंगे उसके तहत कार्य किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अरविंद कुमार दुबे, मनोज कुमार सिंह लल्ला, शालिगराम पांडे, सलीम खान, धर्मेंद्र सिंह चौहान, सोनू गुप्ता, प्रीतम सिंह यादव, डीके सिंह प्रधानी, मुन्ना त्रिपाठी, रज्जू महाराज औरैया आदि बस ऑपरेटर ज्ञापन देने के वक्त उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision