Latest News

बुधवार, 3 जून 2020

पेड़ पर लटका हुआ मिला युवक का शव, मामला संदिग्ध

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।




उरई (जालौन)जनपद जालौन सिरसा कलार  थाना क्षेत्र के ग्राम अभैदेपुर  मे आज सुबह गांव के बाहर मंगल सिंह पुत्र चैनसुख उम्र लगभग 25 वर्ष का शव पेड़ से लटका हुआ मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही  सीओ जालौन सुबोध गौतम थाना प्रभारी सिरसा कलार सौरभ सिंह चौहान व चौकी इंचार्ज नियामतपुर   अनिल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे।

 वही इस संबंध में सीओ जालौन सुबोध गौतम ने बताया है कि शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए  भेज दिया गया।
पीएम रिपोर्ट आने के बबाद ही मौत की बजह मालूम पड़ेगी
और यदि मामला संदिग्ध पाया गया तो आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।
युवक की अचानक  मौत होने से परिजनों व ग्रामवासियो में शोक व्याप्त  है ।      फिलहाल थाना  सिरसा कलार पुलिस  युवक की मौत किन परिस्तिथियों में हुई इसकी जांच में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision