Latest News

गुरुवार, 4 जून 2020

अभी भी कानपुर नही है पीछे राशन वितरण में जब तक है दम साथ निभाएंगे हम




कानपुर 4 जून 2020 (वोरेंद्र शर्मा के साथ गौरव सिंह की रिपोट)

कानपुर में जहाँ लॉक डाउन को लेकर  परेशानियां गरीबो पे बढ़ती जा रही है वही अपना कानपुर भी गरीबो के लिये अभी गरीबो के लिए तन मन धन से भी लगा हुआ है कि कानपुर के गरीब जहाँ कि खाना व राशन नही पहुँच पा रहा है  नीलम रोमिला सिंह  के सौजन्य से सभी भाइयों के सहयोग से सरसैया घाट बस्ती में राशन वितरण किया गया और  राहुल भारती ने ये भी कहा कि जो हम लोगो से बन पड़ेगा वो करुगा मगर गरीब जनता को भूखा नही रहने दूँगा  और जगह जगह खाने के वितरण के कार्यक्रम कराते रहते हैं जब तक कोरोना जैसी महामारी बीमारी के चलते  जो भी भूखा मिलेगा वही पे अपना कच्चा राशन वितरण का आयोजन  कार्यक्रम किया जायेगा कार्यक्रम में शामिल सागर प्रताप, राहुल भारती,अंकित ,साहू भारती, जगदीश पैथिया, अनूप कमल, विजय कुमार ,उर्फ छोटू अनूप चौधरी ,शंकर भारती, अमर भारती ,उदय राज ,उर्फ छोटू आदि लोग कार्यक्रम में शामिल रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision