दिनाँक-4/6/2020
पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से पंकज रॉव की रिपोर्ट
कोविड 19 के तहत नशा और नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की तरफ से शुरू की गई मुहिम के चलते बटाला पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए एक व्यक्ति को 255 ग्राम हेरोईन और 500 नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार एक करोड़ 25 लाख रुपये बताई जा रही है वही प्रेस वार्ता के दौरान डी एस पी बलबीर सिंह ने बताया के पुलिस की एक टीम के दुआरा गांव पुरीया कलां में नाके के दौरान एक नौजवान पुलिस को देख कर घबरा गया और वापिस जाने लगा तो नाके पर खड़ी पुलिस की टीम ने नौजवान को पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 255 ग्राम हेरोइन और 500 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए सिमरनजीत सिंह उक्त नौजवान पर पहले भी एन डी पी एस एक्ट के तहत तीन मुकदमे दर्ज है और पुलिस के दुआरा केस दर्ज करते हुए माननीय अदालत से इसको दो दिन के रिमांड पर लिया है तांकि इससे आगे की पूछताछ की जा सके के यह नशा कहा से लेकर आता है और कहा कहा बेचता
पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से पंकज रॉव की रिपोर्ट
कोविड 19 के तहत नशा और नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की तरफ से शुरू की गई मुहिम के चलते बटाला पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए एक व्यक्ति को 255 ग्राम हेरोईन और 500 नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार एक करोड़ 25 लाख रुपये बताई जा रही है वही प्रेस वार्ता के दौरान डी एस पी बलबीर सिंह ने बताया के पुलिस की एक टीम के दुआरा गांव पुरीया कलां में नाके के दौरान एक नौजवान पुलिस को देख कर घबरा गया और वापिस जाने लगा तो नाके पर खड़ी पुलिस की टीम ने नौजवान को पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 255 ग्राम हेरोइन और 500 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए सिमरनजीत सिंह उक्त नौजवान पर पहले भी एन डी पी एस एक्ट के तहत तीन मुकदमे दर्ज है और पुलिस के दुआरा केस दर्ज करते हुए माननीय अदालत से इसको दो दिन के रिमांड पर लिया है तांकि इससे आगे की पूछताछ की जा सके के यह नशा कहा से लेकर आता है और कहा कहा बेचता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें