Latest News

शुक्रवार, 5 जून 2020

मानव एकता एसोसिएशन ने कल्याणपुर बारासिरोही में किया 51 पौधों का वृक्षा रोपण#public Statement


5 जून 2020 (वीरेंद्र शर्मा के साथ गौरव सिंह की रिपोट) मानव एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  कल्याणपुर बारासिरोही में किया 51 पौधों का वृक्षा रोपण किया,

एल0पी0 सिंह जी ने बताया कि वातावरण में प्रदूषण बढ़ गया है ,की लोगों को मास्क लगाकर चलना पसन्द कर लेंगे,पर पेड़ लगाकर वायु को शुद्ध नहीं बनायेगे।"आइये हम अपने नाम का एक पौधा लगाए-और आने वाले कल को खूबसूरत बनाये"अगर पेड़ो पर आप कुल्हाड़ी चलाएंगे तो आपकी सासों पर कुल्हाड़ी चल जाएगी,

संस्था के द्वारा (आम,नीम, पीपल,अशोक,गुलमोहर)के पेड़ों का लगाया गया,पेड़ों को लगाते समय खाद व पानी डालकर वहां के क्षेत्र के लोगों को एक व्यक्ति को दो वृक्षों की देखरेख करने की जिम्मेदारी भी दी गई,ताकि वृक्षों की पूर्ण रूप से देखभाल हो सके,क्यों की वृक्ष लगाना ही उद्देश्य नहीं बल्कि पूर्ण रूप से वृक्षों की सुरक्षा भी हो,वृक्षारोपण के समय अध्यक्ष एल0पी0 सिंह सलाहकार परमात्मा राम तिवारी, अंकित,संतोष, आदि लोग उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision