Latest News

शनिवार, 20 जून 2020

कागज फैक्ट्री में लगी भीषण आग से लाखों का नुक़सान

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

कालपी (जालौन) नगर के मुहल्ला आलमपुर में स्थित कागज फैक्ट्री में रात्रि लगभग बारह बजे आग लग गई तेज हवा चलने के कारण देखते ही देखते आग ने इतना भीषण रूप धारण कर लिया कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पातीं तब तक पूरी फैक्ट्री राख के ढेर में तब्दील हो गई।
खबर के अनुसार नगर के बाहरी क्षेत्र कदौरा फाटक आलमपुर में सीता राम गुप्ता की कागज फैक्ट्री है जिसमें आज १९-२० जून की रात्रि के लगभग बारह सवा बारह बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिसकी सूचना फैक्ट्री मालिक के पुत्र ने मोबाइल से सर्व प्रथम विधुत विभाग को इसके बाद दमकल विभाग को देनी चाही परन्तु कुम्भ करणी नींद के चलते किसी ने फोन नहीं उठाया इसके बाद फैक्ट्री मालिक रात्रि १२,३० बजे तहसील परिसर में स्थित दमकल विभाग कार्यालय पहुंचा खबर पाकर लगभग सवा एक बजे जिले भर से चार दमकल गाड़ियां आई और आगे  बुझाने में जुट गई तेज हवा ने आग में घी डालने का काम किया आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड के जवानों को आग बुझाने में काफी दिक्कत हो रही थी।घटना की सूचना पर मय फोर्स के मोके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय कोतवाली प्रभारी मानिक चंद्र पटेल ने जे सी बी के द्वारा फैक्ट्री की दीवार तुड़वाई तब जाकर चार घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी फैक्ट्री पूरी तरह जल कर राख का ढेर बन गई।
 फैक्ट्री मालिक सीताराम गुप्ता ने आग लगने का कारण बिधुत सार्टसर्किट बताया नुकसान के बारे में कहा कि लगभग ७५ टन तैयार कागज एवं ७ टन रा मेटेरियल था जो पूरी तरह जलकर राख हो गया इसके अतिरिक्त केबिल मशीनरी एवं बिल्डिंग भी पूरी तरह बेकार हो गई अनुमानित नुकसान लगभग २० से २५ लाख का बताया।
यहां ये भी बताते चलें कि इसमें विधुत विभाग की घोर लापरवाही नजर आई पिछले छै महिने में फैक्ट्री में आग लगने की ये तीसरी घटना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision