Latest News

शनिवार, 6 जून 2020

लम्बित सभी प्रकार की विवेचनाओ का शीघ्र करें निस्तारण - एसपी

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
         
माधौगढ (जालौन)-  जनपद के माधौगढ सर्किल का माधौगढ कोतवाली मे अर्दली रूम किया पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने !   ने सभी थानो के निरीक्षकों/ थानाध्यक्षो/ उपनिरीक्षको पहले तो कोरोना वायरस मे काम करते हुये अपनी सुरक्षा के लिये टिप्स दिये तदुपरान्त एक एक कर सभी से उनकी विवेचनाओ पर जानकारी ली ! उन्होने कहा सभी प्रकार की लम्वित पडी विवेचनाओ को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाय ! पाक्सो एक्ट की विवेचनाओ पर उन्होने विशेष जोर दिया ! इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा, प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक रामपुरा संजय मिश्रा , गोहन थानाध्यक्ष आर के वैश्य , पी आर ओ एस पी अरूण कुमार तिवारी, चौकी प्रभारी बंगरा राजीवकान्त यादव, चौकी प्रभारी जगम्मनपुर भगतसिंह बौद्ध सहित सभी उपनिरीक्षक उपस्थित रहे !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision