पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
कोंच (जालौन) महिला समूहों को रोजगार देने के उद्देश्य से कोंच ब्लॉक कार्यालय में सीसीएल मेगा कैंप का आयोजन हुआ जिसमे बिकास खण्ड कोंच के अंतर्गत आने बाली सभी शाखा प्रबंधको ने स्याम सहायता समूहों द्वारा दी गयी फाईलो की ग्रेडिंग की गयी जिसमे शाखा प्रबंधको द्वारा कई फाईलो की जाँच करने के उपरांत उनके स्वीकृति पत्र बितरित किये
सोमबार को कोंच विकास खण्ड के ब्लाक कार्यालय में खंड विकास अधिकारी दीपक यादव के निर्देशन पर उपयुक्त स्वतः रोजगार अशोक गुप्ता की देखरेख में सीसीएल मेगा कैंप का आयोजन हुआ जिसमे विकास खण्ड के अंतर्गत आने बाली बैंक के सभी शाखा प्रबंधको ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को रोजगार देना रहा इस आयोजन कैम्प में इलाहाबाद बैंक मंडी शाखा के प्रबंधक रोहित कुमार ने ग्राम घमुरी. औता, पची पुरा की 10 सीसीएल फाईलो की ग्रेडिंग की गयी जिसमे 6 फाइलें स्वीकृत हुई इसी प्रकार आर्यबत बैंक के शाखा प्रवन्धक वीपी सिंह द्वारा ग्राम खैरी की 5 फाईलो की ग्रेडिंग की गयी जिसमे दो स्वीकृत हुयी वही आर्यावर्त बैंक पिरोना के शाखा प्रबंधक द्विवेदी जी द्वारा स्वीकृत पत्र अलग-अलग समूहों को बांटे वही आर्यबत बैंक पहाड़पुरा के शाखा प्रबंधक वैभव खरे द्वारा तीन समूहों को स्वीकृत पत्र, सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक रमाकांत जी द्वारा तीन समूहों को स्वीकृत पत्र एवं पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक संतोष यादव द्वारा भी स्वीकृत पद समूहों को वितरित किए इस दौरान विपिन गुप्ता सहायक विकास अधिकारी, समस्त ब्लॉक मिशन मैनेजर और आराधना देवी, उमा देवी, खुशबू पटेल, रेखा आदि लोग उपस्थित रहे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें