दिनाँक -8/6/2020
पब्लिक स्टेटमेंट से वर्तिका सिंह की रिपोर्ट
जय मां काली भंडारा समिति गणेश नगर द्वाराआज लगातार 73वें दिन मंजू अभिषेक वर्मा, मोनू पाल जी के सहयोग से सौजन्य से जनता नगर को पूर्ण रूप से सेनीटाइज किया वाह मोनू पाल जी के सौजन्य से बारादेवी मंदिर के आसपास कई गलियां व कार वालों नगर संघ कार्यालय के आसपास व जूही थाना पूर्ण रूप से व जरीब चौकी चौराहे पर खंजन होटल वा कई मार्केट में सभी भाइयों के सहयोग से मिलकर कानपुर नगर को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया चला रहे है वही कल्याणपुर खुर्द के तमाम गलियों में सैनेटाइज करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ को पूर्ण रूप से सैनिटाइजर का छिड़काव किया ।सहयोगी विभू ठाकुर( आरएसएस), अजय राजपूत मंजू (शोनाली कुशवाहा) ,अभिषेक वर्मा प्रिंस ठाकुर ,मोहित वाजपेई, संदीप कोस्टा, रोहित सोनी, प्रिंशू श्रीवास्तव ,अनुराग सिंह चंदेल ,मारूत चंदेल,पवन सविता ,कुलदीप राठौर ,दीपक सोनकर ,अजय कुशवाहा , लल्लू ,अंकित झां ,मोनू पाल , पवन हिंदुस्तानी ,आदि सहयोगियो द्वारा सैनेटाइजर कराया जा रहा है साथ ही लोगों से अपील कर कहा जा रहा है कि किसी भाई के घर गली मौहल्ले के आसपास कोई ऐसी बस्ती या गंदगी वाला जगह हो तो छिड़काव के लिए संपर्क करें निशुल्क सेवा (बाबा बैरागी) ,अजय राजपूत
सब का साथ कोराना का विनाश करना आवश्यक हो गया है वही दादा नगर की कई ऑफिस वा काकादेव वीजेपी सांसद जी के कार्यालय तथा कई प्रशासन की कई चेकपोस्टों पर बजी सेनेटाइजर करवाया गया हैं । इनके इस कार्य को देखते हुए सत्यदेव पचौरी सांसद के पुत्र अनूप पचौरी ने सभी लोगो को पी पी ई किट प्रदान की ताकि सभी लोग जो देश हित मे कार्यरत है वो सभी स्वयं भी सुरक्षित रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें