Latest News

सोमवार, 8 जून 2020

कोरोना के कहर से जिले में दहशत

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

उरई (जालौन)जिला प्रशासन ने अवगत कराया है कि नई बस्ती कालपी में एक व्यक्ति पूर्व में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था, जिसकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 05 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोराना पाॅजिटिव आयी है, जो सभी उक्त व्यक्ति के परिवार के है। साथ ही एक व्यक्ति गाम रिनिया विकास खण्ड डकोर में दिल्ली से आया था, जिसका भी सेम्पल दिनांक 05.06.2020 को लिया गया, जिसकी भी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। आज दिनांक 08.06.2020 को जनपद में कुल 0़6 केस नये आये है। अब जनपद में कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 66 हो गयी है। अब जनपद में कोरोना के एक्टिव केस की कुल संख्या 21 है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision