पाली हरदोई । थाना क्षेत्र के हसनापुर पुलिया के पास भरखनी रूपापुर मार्ग पर कार और बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हुई । इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । दोनों युवक आपस में मौसेरे भाई हैं। बाइक सवार युवक अपनी बहन के यहां से तेरहवीं की दावत खाकर लौट रहे थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वही चालक कार को छोड़कर फरार हो गया।
पचदेवरा थाना क्षेत्र के रजुआपुर गांव निवासी संतोष (35) पुत्र खेतल और भीकम ( 40 ) पुत्र पूरन बाइक से चांदपुर नगला में तेरहवीं की दावत में शामिल होने गए थे। चांदपुर नगला में संतोष की बहन छुटनकी ब्याही है। शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे दोनों बाइक से वापस रजुआपुर घर लौट रहे थे । रूपापुर भरखनी मार्ग पर हसनापुर पुलिया के पास रूपापुर की ओर से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक को टक्कर मार दी । आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे, और दोनों की ही मौके पर मौत हो गई । सूचना मिलने के बाद पाली थानाध्यक्ष डीपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, और उन्होंने स्विफ्ट डिजायर को कब्जे में ले लिया। हालांकि चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। वहीं पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी थी । साथ ही परिजनों को भी मामले की जानकारी पुलिस के द्वारा दे दी गई है। वहीं मृतक के घर में घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें