Latest News

मंगलवार, 9 जून 2020

पाली थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर की विदाई के दौरान छलका जनता का दर्द






पाली (हरदोई ) तहसील क्षेत्र के पाली थाना पर तैनात एसआई ब्रजेश कुमार के स्थानांतरण पर सभ्रांत नागरिकों में मायूसी।विदाई समारोह में दिखा लोगों का दर्द।माल्यार्पण के साथ उपहार भेंट कर वरिष्ठ नागरिकों व पत्रकारों ने दी विदाई।




आपको बता दे कि पाली कस्बे के इंचार्ज उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह पिछले 2 सालों से अधिक समय से पाली थाने में तैनात थे। यहां तैनाती के दौरान उन्होंने अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता दी, साथ ही पीड़ित जनों की शिकायतों को सुनकर उनका तत्काल समाधान करने की वजह से वह तमाम लोगों के बीच लोकप्रिय भी थे । थानाध्यक्ष डीपी सिंह ने कहा कि नौकरी के दौरान स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है, और हर एक सरकारी कर्मचारी को इससे गुजरना पड़ता है। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि एसआई बृजेश कुमार सिंह के लिए यही शुभकामनाएं है, कि वह बघौली में भी अपनी ड्यूटी को इसी तरह कर्तव्यनिष्ठा से निभाए । अपनी विदाई के मौके पर एसआई बृजेश सिंह ने कहा कि उन्हें पाली क्षेत्र के लोगों से काफी प्यार मिला है, और यहां के लोगों को कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने कहा कि पाली क्षेत्र में बिताया समय उनके जीवन में हमेशा यादगार रहेगा।  इस मौके पर एसआई मुकुल दुबे, अबरार हुसैन, शिवकुमार, विपिन कुमार, साकेत कुमार, पत्रकार राजन बाजपेई, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision