(पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)
उरई (जालौन). दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा की प्रबन्ध निदेशक सौम्या अग्रवाल से अभियंता संघ के पदाधिकारी ने विभिन्न मुद्दों पर उपाध्यक्ष इ .आरoकेo वर्मा ने रखी बात , विद्युत विभाग आकस्मिक सेवा प्रदाता की श्रेणी में आता है इसलिए कोविड-19 में भी अनवरत विद्युत आपूर्ति के लिए कर्मचारी /अधिकारी कार्य करते रहे। विशेषकर उस समय जब लाक डाउन के दौरान घर से निकलने की मनाई थी।
अत्यंत जोखिम भरा काम था जिसका परिणाम यह रहा कि निरतर क्षेत्र में विद्युत अनुसरण कार्य में लगे रहने से कार्मिक में संक्रमण होने लगे। जिनकी इलाज की कोई समुचित व्यवस्था भी प्रबंधन के द्वारा नहीं कराई गई थी l इनके इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है जिन विशेष मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें जीपीएफ स्लिप होने में देरी व जीपीएफ के का डीएचएफएल कंपनी में निवेश करने से उत्पन्न भय रोष विभागीय आवासीय कालोनियों में मकानों का अनुसरण का ना होना तथा विशेष रूप से प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों के अभाव के समस्या का निस्तारण का ध्यान आकर्षित कराया गया संदेशों का प्रबंध निदेशक महोदय का का रहा जबकि सामग्री प्रबंधन में चर्चा की इस समय पर नहीं हो पा रही थी l उक्त बैठक मे उपाध्यक्ष आर के वर्मा, सहायक सचिव इ अंकित त्रिपाठी, क्षेत्रीय सचिव ओ ओ पी गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।
अत्यंत जोखिम भरा काम था जिसका परिणाम यह रहा कि निरतर क्षेत्र में विद्युत अनुसरण कार्य में लगे रहने से कार्मिक में संक्रमण होने लगे। जिनकी इलाज की कोई समुचित व्यवस्था भी प्रबंधन के द्वारा नहीं कराई गई थी l इनके इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है जिन विशेष मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें जीपीएफ स्लिप होने में देरी व जीपीएफ के का डीएचएफएल कंपनी में निवेश करने से उत्पन्न भय रोष विभागीय आवासीय कालोनियों में मकानों का अनुसरण का ना होना तथा विशेष रूप से प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों के अभाव के समस्या का निस्तारण का ध्यान आकर्षित कराया गया संदेशों का प्रबंध निदेशक महोदय का का रहा जबकि सामग्री प्रबंधन में चर्चा की इस समय पर नहीं हो पा रही थी l उक्त बैठक मे उपाध्यक्ष आर के वर्मा, सहायक सचिव इ अंकित त्रिपाठी, क्षेत्रीय सचिव ओ ओ पी गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें