Latest News

सोमवार, 29 जून 2020

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना द्वारा हरजिंदर नगर बाजार के सुंदरीकरण का शिलान्यास#Public Statement



पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से अमित कौशल 29 जून 2020 हरजेंद्र नगर बाजार ,लालबंगला कानपुर के सुंदरी करण हेतु कैबिनेट मंत्री श्री सतीश महाना जी द्वारा ₹2 करोड़ के बजट से बाजार के कायाकल्प के लिये लोकार्पण किया गया।व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गुप्ता द्वारा मंत्री जी का स्वागत किया गया व राकेश तिवारी और क्षेत्रीय पार्षद नन्दू शुक्ला द्वारा पूजन करने के बाद शिलान्यास हुआ।व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि लाल पत्थरों से सुसज्जित व बाजार की आवश्यकताओं को पूर्ण कर हमारी बाजार कानपुर की ऐसी बाज़ार होगी जो पूरे कानपुर में अलग नजर आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision