पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट:
जालौन। स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से लगातार रात्रि के अंधेरे में ओवरलोड बालू से भरे ट्रक निकाले जाते हैं जिसको लेकर जिला अध्यक्ष ने पुलिस की मदद से बालू से भरे आधा दर्जन ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करायी।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना जी ने रात्रि दस बजे कोतवाल रमेश मिश्रा, खनन लिपिक फूल सिंह को बुलाकर लगातार ओवरलोड बालू के ट्रकों की चेकिंग करायी और आधा दर्जन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर चालान किया।
बताते चलें कि जनपद में तथा जनपद से लगी सीमा मध्य प्रदेश से लगातार बालू माफिया पुलिस की मिलीभगत से रात्रि के अंधेरे में ओवरलोड ट्रकों का निकलना जारी रहता है और औरैया की ओर या अन्य मार्ग पर ट्रक जाते हैं। यह खेल काफी दिनों से चल रहा था
जिसकी सूचना जिलाध्यक्ष को मिली तथा उन्होंने सभी ट्रकों को पकड़वाया है। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में बालू से भरे रात्रि में भिटारा अकोढ़ी के पास लाइन लगाकर खड़े मिले। जब यह आगे कार्रवाई बंद हुई जिसके बाद बालू माफियाओं ने जिलाध्यक्ष की इस कार्यवाही से बालू माफिया और सफेदपोश नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें