Latest News

बुधवार, 3 जून 2020

गृह क्लेश से तंग ग्रामीण फांसी के फंदे पर झूल मरा#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट उरई (जालौन) गृह क्लेश से तंग ग्रामीण में फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम उदोतपुरा जागीर निवासी सुरेंद्र पाल सिंह उर्फ डब्बू उम्र 30 वर्ष पुत्र राजेन्द्र पाल दोहरे ने आज अपने मकान में पंखा के हुक के सहारे फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पाल सिंह गांजा एवं शराब के नशे का आदी था इस कारण उसकी आए दिन घर में खटपट होती रहती थी । पत्नी से तीन संतान होने के बाद भी उसका और पत्नी का शराब के कारण ठीक तालमेल नहीं बैठ पाया । आज घटना के पूर्व सुरेंद्र पाल सिंह एवं उसकी पत्नी में विवाद व मारपीट हुई इसके बाद पत्नी घर से बाहर चली गई और क्रोध में सुरेंद्र पाल सिंह ने कमरे के अंदर पंखे के हुक के सहारे फांसी के फंदा बनाकर झूल गया उससे उसकी इहलीला मौके पर ही समाप्त हो गई । 

सूचना पाकर रामपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक रामपुरा ने बताया कि अभी किसी के विरुद्ध कोई तहरीर नहीं मिली है ,घटना के सभी बिंदुओं पर गौर कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision