राजन बाजपेयी की रिपोर्ट आज दिनांक26/06/2020 पीस कमेटी की बैठक में पुलिस की दो टूक, कोई अड़चन बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सावन व बकरीद के मद्देनजर सीओ ने पीसकमेटी की खुद ली बैठक,, दिए निर्देश
पाली हरदोई । थाने पर सीओ उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की एक बैठक हुई। जिसमें कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कुछ टिप्स देने के अलावा सावन माह में मंदिरों में जलाभिषेक नहीं करने और भीड़ न लगाने के निर्देश दिए गए।
हरदोई जिले के पाली थाने पर शुक्रवार को आयोजित पीस कमेटी की बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हर व्यक्ति को सिर्फ अपने परिवार को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और हर 20 मिनट पर हाथ धोने को कहे और इसका पालन कराये तो 90 फीसदी कोरोना संक्रमण खत्म हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि सावन मास का भी आरम्भ होने वाला हैं, सीओ ने निर्देश दिए कि मंदिर तो खुलेंगे लेकिन उनमें जलाभिषेक नहीं होगा।
मंदिरों में भीड़ न जुटे इसके लिए पुलिस प्रयास करेगी। साथ ही बकरीद को लेकर भी उन्होंने कुछ निर्देश दिए। ईद उल अजहा पर मस्जिदों में सिर्फ़ पांच लोग ही नमाज़ अदा करेंगे। वहीं नवागत थानाध्यक्ष विनोद कुमार गोस्वामी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पीड़ित को न्याय मिले और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए जनता को पुलिस के साथ खड़ा होना चाहिए, पुलिस का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह अन्याय नहीं होने देंगे । इस अवसर पर एसआई राहुल द्विवेदी, मुकुल दुबे, कांस्टेबल विपिन कुमार एवं संभ्रांत नागरिक रामू अग्निहोत्री, प्रधान गोविंद पाठक, अंशुल अग्निहोत्री, अहबाब खान, अहमद अली, आकाश, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें