Latest News

शनिवार, 13 जून 2020

बहराइच सुजौली रेंज में तेंदुए का कहर जारी#Public Statement


दिनाँक 13/6/2020 पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से वर्तिका सिंह के साथ आदर्श पांडेय की रिपोर्ट

मिहींपुरवा सुजौली  में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए ने सुजौली रेंज में आएदिन किसी न किसीको घायल करता रहता है ताज़ा मामला आज सुबह का है   नित्य क्रिया करने जा रहे गोवर्धन चौहान पुत्र  केसव चौहान निवासी गोड़ियाना सुजौली  पर तेंदुए ने हमला कर दिया  जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।
परिजनों ने घायल  गोवर्धन चौहान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में लाकर उनका ट्रीटमेंट करवाया व वन विभाग को भी इस घटना की जानकारी दी वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुच कर गोला पटाका जलाए जिससे तेंदुआ भयभीत होकर जंगल की तरफ भाग गया ।।

वही सुजौली रेंज के डिप्टी रेंजर रमेश यादव ने बताया कि  घायल व्यक्ति गोवर्धन चौहान को तत्कालीन मदद के तौर पर वन विभाग की तरफ से  3000/ रुपये नकद देकर उनको समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया है व शेष बाकी की सहायता राशि उनके बैंक खाता में भेज दी जयेगी ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयराम गुप्ता व सुजौली थाने के उपनिरीक्षक अजय कांत द्विवेदी, डिप्टी रेंजर रमेश यादव,अंगद प्रसाद,मनोज कुमार के  साथ साथ काफी लोग मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision