पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
कोरोना योद्धा अभय यादव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को किया समानित,
उरई (जालौन) कोरोना के खिलाफ देश की सबसे मुश्किल जंग कोरोना योद्धाओं के मजबूत इरादे की वजह से ही लड़ी जा रही है। देश के हीरो अपने घर परिवार की चिंता ना करते हुए दिन-रात एक कर बस देश की सेवा में जी जान से जुटे हुये है। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के संकटकाल में कोरोना योद्धाओं को भी कोरोना के संक्रमण का शिकार होना पड़ा है।
परन्तु हौसला और जज्बा जब सर चढ़कर बोलता है तो कोरोना क्या कुछ और भी होता तो ऐसे वीरो के कदम देश सेवा करने से पीछे कैसे हट सकते है। कोरोना इनके हौसलों को न पस्त कर पाया है और न कर पायेगा। कोरोना योद्धाओं का जोश, जुनून और लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के समर्पण का तहे दिले से शुक्रिया और सम्मान देने के लिए अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज अकोढ़ी दुबे व विश्वमानवाधिकार परिषद कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान कर उनकी हौसलाअफजाई करने में जुटा हुआ है। ये भी एक जुनून है, देश सेवा करने वालो का सम्मान करना किसी कोरोना योद्धा से कम नही।
विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम आर अंसारी ने कहा कि अपनी जान का जोखिम लेकर जो लोग कोरोना के संकटकाल में आम लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं, वे सम्मान के हकदार हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुये हमारे जिला जालौन के डॉ प्रियंक शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ प्रकोष्ठ) ने कहा वक्त आ गया है कि हर व्यक्ति की जुबान पर इन कोरोना योद्धाओं की वीरगाथा हो. मुश्किल परिस्थितियों में पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मी, अधिकारी, मीडियाकर्मी व डिलीवरी ब्वॉय जो दिन रात एक कर लोगो की सेवा में जुटे हुये है वह सराहनीय है।
कोरोना योद्धाओ के सम्मान की इस कड़ी में आज जिला पंचयात राज अधिकारी अभय यादव को डॉ प्रियंक कुमार शर्मा ने माल्यार्पण करके व स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके आई ए एस जामा, आशीष कौशिक, कुसुमलता सक्सेना, दीपक वर्मा उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें