Latest News

शुक्रवार, 19 जून 2020

चीन के सामानों का बहिष्कार किया व चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग का पुतला फूंका#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट से कानपुर न्यूज़ 19 जून 2020 चंद्र प्रकाश सिंह के साथ संजय कुमार की रिपोर्ट: कानपुर में कल्याणपुर के आवास विकास 3 चौकी के अंतर्गत सराय चौराहे पर आज समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ने चीन देश का विरोध करते हुए चीन देश के राष्ट्रपति शी.जिंगपिंग का पुतला फूंका साथ ही साथ चीन देश के सभी सामानों का विरोध करते हुए  सभी चीनी सामानों को तोड़ दिया और आग लगा दी।और कहा कि चीन देश का सामान न बिके न कोई खरीदे साथ ही सभी उत्पादों का बहिष्कार करने की सभी देशवासियों से अपील की।इस कार्य में समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड़के नगर महासचिव अविनाश गुप्ता,विभु,अर्पित गुप्ता, सरवन सविता,वीरेंद्र यादव,राजेश बाथम,शीलू, धर्मेद्र सोलंकी,अरुण,वसीम प्रियंक,रवि,ईशु, अमित,विक्रम,बच्चा,गोलू यादव उपस्थिति रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision