पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।बढ़ी हुई डीजल की कीमतों ने किसानों की कमर तोड़ दी। कांग्रेस पार्टी किसान विरोधी नीतियों के चलते यह सरकार नहीं चलेगी
उरई (जालौन) डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट में कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुज मिश्रा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए केन्द्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि पेट्रोल, डीजल की कीमतों में गिरावट नहीं की जाती है तो पार्टी सड़कों पर उतर कर आन्दोलन को बाध्य होगी।
ज्ञापन में जिला कांग्रेस कमेटी ने बताया कि वर्तमान में कोविड 19 की वैश्विक महामारी चल रही है और देश में खेती का समय है, ऐसे में किसान डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर परेशान है। वर्तमान सरकार किसानों के हित का ध्यान नहीं रख रही है। इस अवसर पर सभी कांग्रेस जनों ने एक स्वर में कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेगी।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी,देवांशु समाधिया, मेराज सिद्दीक़ी, अमित पांडेय, शकुंतला पटेल, आशुतोष चतुर्वेदी,सोनू इमिलिया, संतोष ठाकुर,गुलाब खां, राजीव नारायण मिश्रा सहित एक सैकड़ा कांग्रेसी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें