Latest News

गुरुवार, 25 जून 2020

डीएम व एसपी द्वारा जेल का सयुंक्त निरीक्षण#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट: उरई (जालौन) कोरोना संक्रमण के चलते आज डीएम व एसपी ने जिला जेल का सयुंक्त निरीक्षण किया और  जिला कारागार के अंदर कैदियों के लिए जो कोरोना डेस्क खोली गयो है उसका संचालन सही तरीके से हो रहा है या नही  इसकी हकीकत जानने के लिए डीएम डॉ मन्नान अख्तर व एसपी डॉ सतीश कुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमे कोaरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के दृष्टिगत जिला कारागार उरई का निरीक्षण करके जेल प्रशासन को दिशानिर्देशित किया गया

निरीक्षण के बाद डीएम जालौन ने बताया है कि covid19 के चलते आज जेल का निरीक्षण किया जेल के अंदर कैदियों से सेनेटाइज  व सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया जा रहा है और नए आने वाले कैदियों के कोरोना टेस्टिंग कराया जाता है इसके बाद ही उनको अंदर किया जाता है साथ ही उन्होंने व्यवस्था को लेकर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा व उनके स्टाफ की तारीफ भी की निरीक्षण के दौरान एसपी जालौन डॉ सतीश कुमार, जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा,व समस्त जेल स्टाफ मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision