Latest News

शुक्रवार, 19 जून 2020

दो पक्षों में हुयी जमकर मारपीट में ब्लाक प्रमुख घायल#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।उरई ।दो पक्षों में जमकर मारपीट जिसमें ब्लाक प्रमुख 'विजय निस्वा' घायल हो गये। थानाध्यक्ष कदौरा के हवाले से बताया गया कि तालाब की मिट्टी खुदाई और बेचे जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुँच गया। तहरीर के आधार पर दोनो पक्षों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हो गया है । सँजय,अजय,रज्जु व अमित के खिलाफ अभियोग धारा- 307,504 व 506 में लिखा गया जिसकी तहरीर स्वयं ब्लाक प्रमुख 'विजय निस्वा' द्वारा दी गयी थी। वही पोलिस ने 'विजय निस्वा' व तीन अज्ञात के नाम भी अभियोग धारा-147,149,307,386,504 व 506 में पंजीकृत कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision