Latest News

बुधवार, 17 जून 2020

अधिकारियों ने पैदल गश्त के साथ वाहन चैकिंग की#Public Statement



पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।उरई (जालौन) एडीएम तथा एएसपी ने कालपी में पैदल गश्त किया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने आटा थाना में वाहन चैकिंग अभियान चलाया।आज एडीएम प्रमिल कुमार सिंह तथा एएसपी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कालपी पहुंच कर सीओ कालपी राहुल पांडेय के साथ नगर में पैदल भ्रमण कर जनता को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जोर दिया साथ ही हाट स्पाट एरिया का निरीक्षण किया।इसके उपरांत दोनों अधिकारियों ने आटा थाना प्रभारी निरीक्षक जे पी पाल के साथ वाहन चैकिंग अभियान चलाया, इस अवसर पर वाहन चालकों से कहा कि सभी लोग मास्क अवश्य पहने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision