Latest News

गुरुवार, 18 जून 2020

तीसरी बार राष्ट्रीय अवार्ड हासिल करने वाली‌ ग्राम पंचायत बनी अमखेड़ा #PublicStatement


पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
माधौगढ़ (जालौन) - विकास खण्ड माधौगढ़ की ग्राम पंचायत अमखेड़ा ने भारत सरकार का राष्ट्रीय अवार्ड हासिल करने में तीसरी बार अपने ग्राम‌ का नाम अंकित करने में अहम भूमिका निभाई हेै । हालांकि यह बात सच है इसमें कोई परहेज नही है जिस ग्राम का मुखिया ‌काबिज हो वहाँ चार चाँद लगने में कोई कमी नही रहती कुछ ऐसा ही ग्राम प्रधान अमखेड़ा रामशरन दौहलिया नें अपने कार्यकाल के दौरान बखूबी करके भी दिखाया उन्होंने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का ऐसा  पुलिंदा बांधा कि उनकी कार्यशैली की मिशाल भारत सरकार तक जा पहुँची इसी के चलते मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया यही नहीं बल्कि भारत सरकार के राष्ट्रीय अवार्ड दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया ऐसा ग्राम पंचायत अमखेड़ा में लगातार से दूसरी बार इस महान पुरस्कार से ग्राम प्रधान रामशरन दौहलिया को सम्मानित किया गया इस इस पद की गरिमा को रखते हुए इस सम्मान ‌के लिये उन्होंने भारत सरकार का हृदय से आभार व्यक्त किया इसमें कोई दोहराय नही है कि उन्होंने अपने ग्राम पंचायत की रुचि को अच्छे से समझा बल्कि अपने ग्राम विकास कार्यों व ग्राम पंचायत की जनता को एक आँख से देखा है इस प्रकार के अवार्ड से सम्मानित होना एक वास्तविक रुप से ग्राम के लिए एक मिशाल है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision