Latest News

शनिवार, 25 जुलाई 2020

पति पत्नी के आपसी विवाद में पति ने पत्नी को ईटा से कुचल,उतारा मौत के घाट


25 जुलाई 2020

कानपुर में थाना कल्याणपुर के पनकी रोड चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सुनील कुमार कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी 1557 आराजी कश्यप नगर (अम्बेडकर प्रतिमा के निकट)ने अपनी पत्नी रेखा कुशवाहा उम्र 28 वर्ष को रात करीब 1 बजे मौका पाकर जब रेखा  कमरे में सो रही थी तभी सुनील ने  ईटा से मुँह पर वार कर उसका मुँह कुचल दिया जिससे रेखा की मौत हो गयी।
हल्ला आने पर सभी पड़ोसियों ने अपने अपने घरों से देखा तो सुनील के घर से चिल्लाने की आवाजें आ रही थी  तभी किसी पडोसी ने 112 पर पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस आ गयी पुलिस को देख सुनील कुमार ने भागने का प्रयास किया जिसको पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया।पुलिस वालों ने सुनील के घर मे जाकर देखा तो पत्नी रेखा के मुँह पर खून ही खून था रेखा मर चुकी थी।पुलिस ने रेखा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और सुनील कुमार को थाना कल्याणपुर भेज दिया।
मोहल्ले के लोगो ने बताया कि सुनील कुमार व रेखा की शादी 12 साल पहले हुई थी इनकी 2 बेटिया तान्या 9 वर्ष,आराध्या 6 वर्ष की है। सुनील कुमार और पत्नी रेखा में रोज किसी न किसी बात को कहासुनी होती रहती थी सुनील और रोहित दोनों भाई है एक ही मकान में अलग अलग रहते है और आपस मे कोई मतलब नही रखते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision