Latest News

सोमवार, 13 जुलाई 2020

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में एन एच आई एवं पीडब्ल्यूडी नाकाम - सांसद भानुप्रताप वर्मा

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।



  उरई (जालौन)आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को चिंता व्यक्त करते हुए एनएचआई एवं पीडब्ल्यूडी को अधिक जिम्मेदार मानते हुए कहा कि मीडिया के माध्यम से एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों के बावजूद भी कार्यवाही नहीं होती जिसमें एनएचआई एवं पी डव्लू डी सबसे ज्यादा जिम्मेदार है ।‌ स्कूल, स्वास्थ्य  केन्द्र ,दाएं बाएं  मोड़ पर बड़े-बड़े गड्ढे के लिए दोनों बिभाग उदासीन है कई महत्वपूर्ण स्थानों पर न तो संकेतिक निशान , रोड बोर्ड , रोड रिफ्लेक्टर आदि की व्यवस्था है जबकि इस तरफक्षेत्रीय  नागरिक मीडिया के माध्यम से जानकारी देते  रहते है। फिर भी कार्यवाही नहीं होती अगली बैठक में विभागीय अधिकारी पूरी तैयारी के साथ जो भी समस्याएं रखी गई है पूरा होना चाहिए ।सड़क सुरक्षा समिति की कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद भानुप्रताप वर्मा ने कही ।
             विधायक नरेंद्र पाल सिह जादौन कालपी के दुर्गा मंदिर  एनएचआई द्वारा कराए जा रहे कार्य में सुधार किए जाने , बाजार जाने की मुख्य सड़क बनाने ,उसर गांव में ओवरब्रिज बनवाने  प्रगति, जौलूपुर से मदारीपुर सड़क के बीच विद्युत पोल गड़े होने के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग से पूछा की कब  तक हटेंगे विद्युत विभाग ने बताया की यह कार्य पीडब्ल्यूडी का  हैइस पर आरोप दोनों बिभाग में लगते रहे ।
             विधायक मूलचंद निरंजन ने पीडब्ल्यूडी द्वारा कोच जालौन सड़क पर कई जगह आधी अधूरी छोड़ दी है। जिसमे देवरी  ,भैड पचीपुरा आबादी क्षेत्र में सड़क के गड्ढे शामिल है, मलंगा नाला पुल के चौड़ीकरण होने की जानकारी लेने हेतु पीडब्ल्यूडी से पूछा तो पी डब्लू डी एक्शियन ने बताया कि शीघ्र ही सभी काम पूरे करवा देंगे पुल के चौड़ीकरण हेतु प्रस्ताव भेजा जा चुका है स्वीकृत होने पर चौड़ीकरण करवा दिया जाएगा ।
             सदर विधायक गौरी शंकर  वर्मा ने  एन एच आई पर होटलों के पास पार्किंग ना होने के लिए ऐसी होटलों की जांच तथा बड़ा गांव के पास उरई आने मैं रोड रिफ्लेक्टर राठ रोड पर बांसमंडी पुल के पास पार्किंग के लिए जमीन हाईवे पर एक साइड हो रहे गड्ढे तथा ओवरलोडिंग पर जानकारी ली।
              अपर जिला अधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी समस्या बताई गई हैं उन पर सभी विभाग अपनी अपनी जिम्मेदारी से कार्य करें जोलूपुर  मदारीपुर मार्ग पर विद्युत पोल हटाए जाने हेतु उप जिला अधिकारी कालपी पीडब्ल्यूडी एवं विद्युत विभाग शीघ् ही समन्वय स्थापित कर बीच सड़क में खड़े विद्युत पोल हटवा ऐ ।ओवरलोडिंग पर जानकारी देते हुए बताया कि मई में 173 ट्रकों को पकड़ा गया तथा जून में २०७ टृको को पकड़कर चालान किया गया ।
              विद्यालय के प्रबंधक  अशोक कुमार राठौर , अजय इटोरिया नए विभिन्न स्कूल जो सड़कों के दोनों ओर उनमें छात्रों की सुरक्षा हेतु ब्रेकर बनवाए जा या जो भी संभव हो बनवाए जाएं इसमें प्रबंधक एवं भारत विकास परिषद दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जो भी संभव हो सकेगा सहयोग के लिए तैयार है बस ऑपरेटर यूनियन से शालिगराम पांडेयद्वारा उरई कौच  रूट से बाईपास  जालौन बाईपास जाने वाली खत्री बगीचा की पुलिया पर सड़क के किनारे बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण जाम लग जाता है जिससे हो मुख्य मार्ग  पर घंटों आवागमन  बधितरहता है उसे ठीक कराया जाए । एवं कोच रोड पर सड़क के दोनो ओर अतिक्रमण को नगर पालिका द्वारा हटाया जाए ।
              अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अवधेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं एनएचआई एंबुलेंस की व्यवस्था रखें तथा तुरंत सूचना दें पुलिस हमेशा मदद के लिए तैयार है । 
              सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक सांसद भानु प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न यह पहली बैठक थी। जिसका संचालन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने किया बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ,सी ओ  नगर उरई एवं सभी विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision